
ED ने मुंबई और फरीदाबाद के साथ स्थानों पर छापामारी की
मुंबई [महामीडिया] प्रवर्तन निदेशालय ने आज एक सरकारी उद्यम के सीएमडी एवं अन्य के विरुद्ध जांच शुरू करते हुए मुंबई के साथ स्थानों और फरीदाबाद के एक स्थान पर छापामारी की है। जांच में एक सरकारी उद्यम के सीएमडी एवं महाप्रबंधक सहित एक निजी कंपनी के संस्थापक को भी गिरफ्तार किया गया है। अपुष्ट सूत्रों का कहना है कि मैनपावर इंडिया एवं पुणे नगर पालिका ठोस अपशिष्ट प्रबंधन परियोजनाओं के नाम पर 50 करोड रुपए का भुगतान भी इस मामले में शामिल हो सकता है।