नवीनतम
विवादित कफ सिरप का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा
भोपाल [महामीडिया] म.प्र.और राजस्थान में ज़हरीले कफ सिरप के सेवन से बच्चों की हाल ही में हुई मौतों के बाद सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई जिसमें इस घटना की स्वतंत्र, अदालत की निगरानी में जांच और दवा सुरक्षा तंत्र की राष्ट्रव्यापी समीक्षा की मांग की गई। इस याचिका में डायथिलीन ग्लाइकॉल और एथिलीन ग्लाइकॉल युक्त दूषित कफ सिरप के निर्माण, टेस्ट और वितरण की व्यापक जांच के लिए एक रिटायर सुप्रीम कोर्ट जज की अध्यक्षता में राष्ट्रीय न्यायिक आयोग के गठन की मांग की गई है। यह वही ज़हरीले यौगिक हैं जिनसे पहले भी मौतें हो चुकी हैं । याचिका में घरेलू खपत और निर्यात दोनों के लिए सभी कफ सिरपों के वितरण पूर्व गुणवत्ता टेस्ट को अनिवार्य करने और सभी राज्यों में समान सुरक्षा ऑडिट तंत्र स्थापित करने की भी मांग की गई है।