कल माघी अमावस्या

कल माघी अमावस्या

भोपाल [महामीडिया] इस वर्ष मौनी अमावस्या रविवार 18 जनवरी 2026 को है। लेकिन कुछ लोग 19 अमावस्या की तिथि को भी मौनी अमावस्या मान रहे हैं।अमावस्या तिथि की शुरुआत 18 जनवरी देर रात 12:03 से होगी और 19 जनवरी को रात 01:21 तक रहेगी लेकिन उदयातिथि के मुताबिक मौनी अमावस्या 18 जनवरी को ही मनाई जाएगी ।

सम्बंधित ख़बरें