IPL के शेष बकाया मैच 17 मई से

IPL के शेष बकाया मैच 17 मई से

मुंबई [महामीडिया] भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड  ने IPL 2025  नया शेड्यूल जारी कर दिया है। संशोधित कार्यक्रम के मुताबिक टूर्नामेंट अब 17 मई से दोबारा शुरू होगा और फाइनल मुकाबला 3 जून को खेला जाएगा। टूर्नामेंट की फिर से शुरुआत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होगी। यह मैच शनिवार को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।नए शेड्यूल के अनुसार, लीग स्टेज के बाकी बचे 13 मैच देश के छह अलग-अलग स्टेडियमों में 17 से 27 मई तक आयोजित होंगे। इसमें पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अधूरा छूट गया मैच 24 मई को जयपुर में खेला जाएगा। 

सम्बंधित ख़बरें