
महिला वनडे विश्व कप 30 सितंबर से
भोपाल [महामीडिया] विमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 का शेड्यूल जारी कर दिया है। टूर्नामेंट की सबसे चर्चित और बहुप्रतीक्षित भिड़ंत भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 5 अक्टूबर को होगा। लेकिन यह मुकाबला भारत में नहीं बल्कि श्रीलंका के कोलंबो स्थित आर. प्रेमदासा स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच 30 सितंबर 2025 को खेला जाएगा और यह विश्व कप करीब एक महीने तक चलेगा। टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी जो राउंड-रॉबिन और फिर नॉकआउट फॉर्मेट में खेलेंगी। महिला क्रिकेट को वैश्विक मंच पर नई ऊंचाई देने की दिशा में यह आयोजन अहम माना जा रहा है।