
सीतारमण के निर्णयों से बच्चे भी लाभान्वित होंगे
भोपाल [महामीडिया] बच्चों की पढ़ाई का खर्च अब माता-पिता की जेब पर कम बोझ डालेगा। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई जीएसटी काउंसिल की 56वीं बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए हैं। इस बैठक में पढ़ाई की जरूरी सामग्री को जीरो प्रतिशत जीएसटी स्लैब में शामिल किया गया है। अब से कॉपी, लैब नोटबुक, अभ्यास पुस्तिका, मैप, ग्लोब, पेंसिल, शार्पनर और रबर जैसी सामग्री पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। बैठक में फैसला किया गया कि बच्चों की पढ़ाई के लिए जरूरी कई सामानों को अब टैक्स फ्री किया जाएगा। इसका सीधा लाभ लाखों परिवारों को मिलेगा, जो शिक्षा पर होने वाले बढ़ते खर्च को लेकर चिंतित रहते थे।
जीरो प्रतिशत जीएसटी वाली सामग्री में शामिल हैं-
- कॉपी और लैब नोटबुक
- अभ्यास पुस्तिकाएं
- मैप और ग्लोब
- पेंसिल और शार्पनर
- रबर