लीबिया में सैन्य मुख्यालय पर आत्मघाती हमला

लीबिया में सैन्य मुख्यालय पर आत्मघाती हमला

नई दिल्ली (महामीडिया):  लीबिया की राजधानी त्रिपोली से लगभग 170 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में बानी वालिद स्थित 444वीं कॉम्बैट ब्रिगेड के मुख्यालय को निशाना बनाकर एक आत्मघाती हमला किया गया है।
ब्रिगेड ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

सम्बंधित ख़बरें