
भारत के 11 हवाईअड्डे बंद
भोपाल [महामीडिया] पाकिस्तान पर हवाई हमले के बाद भारत ने 7 राज्यों के 11 हवाई अड्डों का संचालन बंद कर दिया गया है । श्रीनगर, जम्मू, श्रीनगर, लेह, चंडीगढ़, बीकानेर, जोधपुर, राजकोट, धर्मशाला, अमृतसर, भुज और जामनगर में उड़ानें रोकी गई है। यह सभी हवाई अड्डे बॉर्डर से लगे हुए हैं।एअर इंडिया, इंडिगो और स्पाइसजेट ने पैसेंजर्स के लिए एडवाइजरी जारी की है। एअर इंडिया ने जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट के लिए सभी उड़ानें दोपहर तक रद्द कर दी गई हैं। दो इंटरनेशनल फ्लाइट्स को अमृतसर से दिल्ली डायवर्ट किया गया है।