
आईसीआईसीआई बैंक पर जुर्माना
भोपाल [महामीडिया] रिजर्व बैंक ने निजी क्षेत्र के बड़े बैंक आईसीआईसीआई बैंक पर लगभग एक करोड अर्थात 97 लाख का जुर्माना लगाया है। यह जुर्माना अपने ग्राहक को जानों एवं क्रेडिट कार्ड में अनियिमितताओं को लेकर लगाया गया है। रिजर्व बैंक समय-समय पर सरकारी एवं निजी क्षेत्र के बैंकों के कामकाज का मूल्यांकन करता है और उसमें पाई जाने वाली कमियों को लेकर बैंकों को समुचित दिशा निर्देश जारी करने के साथ-साथ जुर्माना भी लगाता है। यह एक निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है।