जीएसटी की जाँच में अब तक 87 फर्जी पंजीयन पाए गए 

जीएसटी की जाँच में अब तक 87 फर्जी पंजीयन पाए गए 

भोपाल [ महामीडिया] जीएसटी विभाग द्वारा पंजीयन जांच की मुहिम के तहत रविवार को फर्जी जीएसटी पंजीयन लेने वाली एक कंपनी के प्रोपराइटर और उसके साथी को 12 करोड रुपए की टैक्स चोरी के मामले में गिरफ्तार किया गया । फर्जी कंपनियों द्वारा जीएसटी नंबर लेकर कर चोरी करने पर रोक लगाने के लिए हाल ही में एक मुहिम शुरू की गई है। जिसके तहत 124 फर्म की जांच की गई है जिसमें से 87 फर्जी पाई गई हैं और इनके द्वारा कुल 104 करोड़ की कर चोरी पकड़ी गई है । 

सम्बंधित ख़बरें