एक ला फर्म के विरुद्ध 2 करोड़ का दावा

एक ला फर्म के विरुद्ध 2 करोड़ का दावा

भोपाल [महामीडिया] एप्पल और अमेजॉन ने मिलकर एक लाख फर्म के विरुद्ध लगभग 2 करोड रुपए का दावा ठोंका है । उन्होंने इस ला फर्म पर आईफोन और आईपैड की कीमतों को लेकर मुकदमे बाजी को खींचने का आरोप लगाया है। सिएटल में अमेरिकी जिला न्यायाधीश किम्बर्ली इवान्सन ने कहा था कि कंपनियां हेगेंस बर्मन सोबोल शापिरो से कानूनी फीस वसूलने के लिए कह सकती हैं क्योंकि वह तुरंत यह खुलासा करने में विफल रहे कि उनके मुवक्किल मामले से बाहर निकलना चाहते हैं।

सम्बंधित ख़बरें