एपल इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र में सबसे बड़ा रोजगार सृजक बना 

एपल इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र में सबसे बड़ा रोजगार सृजक बना 

भोपाल [ महामीडिया] पिछले 19 महीनों में 1 लाख से ज्यादा न्यू डायरेक्ट जॉब्स देने के बाद एपल अब इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर में ब्लू कॉलर जॉब्स का सबसे बड़ा क्रिएटर बन गया है। यह जॉब्स भारत में एपल के की-वेंडर्स और कम्पोनेंट सप्लायर्स के इकोसिस्टम द्वारा क्रिएट की गईं, जो सरकार की स्मार्टफोन प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम के तहत आईफोन्स की मैन्युफेक्चरिंग करते हैं। अगस्त 2021 में PLI स्कीम के लागू होने के बाद से 19 महीनों में ही यह नई 1 लाख से ज्यादा जॉब्स क्रिएट हुई हैं। एपल को असेंबल करने वाले तीन वेंडर्स फॉक्सकॉन, पेगाट्रॉन और विस्ट्रॉन हैं। इन तीनों वेंडर्स ने मिलकर 60% नए जॉब्स क्रिएट किए हैं। यह आंकड़ा तीनों वेंडर्स के सेकंड ईयर कमिटमेंट से ज्यादा है। फाइनेंशियल ईयर में एक महीना बाकी है, उम्मीद है कि कुछ हजार और जॉब्स जनरेट होंगी। बची हुई जॉब्स एपल के इकोसिस्टम ने जनरेट की हैं, जिसमें कम्पोनेंट्स और चार्जर्स के सप्लायर्स शामिल हैं। इन सप्लायर्स ने 40 हजार एडिशनल जॉब्स जनरेट की हैं और इनमें टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स, सालकॉम्प पीएलसी, एवेरी, फॉक्सलिंक, सुनवोडा और जाबिल जैसे नाम शामिल हैं।

सम्बंधित ख़बरें