
ताज होटल के 15 लाख यूजर्स का डेटा लीक
भोपाल [ महामीडिया] ताज होटल ग्रुप में डेटा उल्लंघन में लगभग 15 लाख लोगों की पर्ननल जानकारी में सेंध लग गई है और ग्राहकों का यह डेटा 2014 से 2020 तक का है। नवंबर की शुरुआत में हुए डेटा उल्लंघन से लगभग 15 लाख लोगों की निजी जानकारी खतरे में है। ताज होटल डेटाबेस से 15 लाख यूजर्स के पर्सनल डेटा में सेंध लगी है, जो डार्क वेब पर 5,000 डॉलर में खरीदने के लिए उपलब्ध है । टाटा ग्रुप ने गुरुवार को कहा कि वह डेटा उल्लंघन के दावों की जांच कर रही है।