
वैश्विक व्यवस्था में संरचनात्मक सुधार की जरूरत -महासचिव गुटेरस
भोपाल [ महामीडिया] संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव एंटोनियो गुटेरस ने कहा कि वैश्विक वित्तीय संरचना पुरानी, काम करने में अक्षम और अनुचित है। उन्होंने कहा कि इसमें गहन संरचनात्मक सुधार करने की जरूरत है।गुटेरस ने कहा कि यही बात संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के बारे में भी कही जा सकती है। महासचिव ने कहा, ‘हमें यूएन चार्टर और अंतरराष्ट्रीय कानून के मुताबिक 21वीं सदी की हकीकतों को ध्यान में रखते हुए एक प्रभावी अंतरराष्ट्रीय संस्था बनाने की जरूरत है।’उन्होंने कहा, ‘यही वजह है कि मैं सख्त कदमों की वकालत कर रहा हूं, जिससे कि उन वैश्विक संस्थानों को हकीकत में सार्वभौमिक बनाया जा सके और वे आज की वास्तविकताओं का प्रतिनिधित्व करें और विकासशील अर्थव्यवस्थाओं की जरूरतों को लेकर और अधिक प्रतिक्रिया दे सकें।’संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत को शामिल किए जाने के सवाल पर गुंटेरेस ने संकेत दिए कि भारत प्रमुख उम्मीदवार है। उन्होंने कहा, ‘यह फैसला करना मेरे हाथ में नहीं है कि कौन सा देश संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का सदस्य होगा। यह स्वाभाविक है कि भारत आज ऐसा देश है, जिसकी आबादी पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा है, साथ ही विश्व की बहुपक्षीय व्यवस्था का एक महत्त्वपूर्ण साझेदार है।’