डाक विभाग में 50 करोड़ की वित्तीय अनियमितता उजागर
मुजफ्फरपुर [ महामीडिया] ग्रामीण डाक सेवकों को मानदेय से अधिक भुगतान करने का मामला बड़ा होता जा रहा है। जिले में डाक विभाग में हुई वित्तीय अनियमितता में इसे सबसे बड़ा कहा जा रहा है। पोस्टमास्टर जनरल के आदेश पर शुरू हुई जांच में यह बात सामने आई है। प्रवर डाक अधीक्षक द्वारा गठित दो डाक निरीक्षकों की टीम ने प्रधान डाकघर के सीनियर पोस्टमास्टर से जब वाउचर की मांग की तो 40 वाउचर को छोड़ सभी गायब बताए गए, जबकि आउटसोर्स पर बहाल 600 ग्रामीण डाक सेवकों को 18 साल से वाउचर पर ही भुगतान किया जा रहा है। वहीं, करीब एक हजार आउटसोर्स को काम पर रखा गया है। असली खेल इन्हीं आउट सोर्स को भुगतान पर है। इसका कोई पता ही नहीं है। मुजफ्फरपुर में दो उप डाकपाल को निलंबित किया गया है ।