पिडीलाइट इंडस्टरीज पर जुर्माना

पिडीलाइट इंडस्टरीज पर जुर्माना

भोपाल (महामीडिया) पिडीलाइट इंडस्ट्रीज  पर गुड्स एंड सर्विस टैक्स ने 2.64 लाख रुपये का फाइन लगाया है। हालांकि, इस मामले में कंपनी ने शनिवार को बाताया कि उसे उममीद है कि अपीलीय स्तर पर फैसला पिडीलाइट के पक्ष में आएगा। पिडीलाइट चिपकाने वाले, वाटरप्रूफिंग सॉल्यूशन और कंस्ट्रक्शन केमिकल बनाती है। इस जुर्माने को लेकर पिडिलाइट इंडस्ट्रीज ने कहा कि इस फाइन का कंपनी की फाइनेंशियल, ऑपरेशन या अन्य गतिविधियों पर कोई सीधा प्रभाव नहीं पड़ेगा। कंपनी को पूरी उम्मीद है कि अपील के दौरान फैसला उसके पक्ष में आएगा ।

सम्बंधित ख़बरें