
एचडीएफसी बैंक का कर्ज महँगा हुआ
भोपाल [ महामीडिया] सबसे बड़ा निजी बैंक एचडीएफसी बैंक अपने ग्राहकों के लिए कर्ज को महंगा कर चुका है। कल यानी 7 सितंबर से एचडीएफसी बैंक के कुछ चुनिंदा लोन पर बैंक कस्टमर्स को ज्यादा ब्याज देना होगा। एचडीएफसी बैंक ने बेंचमार्क मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लैंडिंग रेट की दरों में 15 बेसिस पॉइंट या 0.15 फीसदी का इजाफा कर दिया है। ये बढ़ी हुई दरें कल 7 सितंबर से लागू हो चुकी हैं यानी ग्राहकों की ईएमआई महंगी होने का रास्ता साफ हो चुका है। अब ग्राहकों को एचडीएफसी के होम लोन, कार लोन, पर्सनल लोन आदि पर ज्यादा खर्च करना पड़ेगा।