एचडीएफसी ने प्राइवेट बॉन्ड से  पच्चीस हजार करोड़ जुटाए 

एचडीएफसी ने प्राइवेट बॉन्ड से  पच्चीस हजार करोड़ जुटाए 

नईदिल्ली [ महामीडिया] एचडीएफसी लिमिटेड ने पच्चीस हजार करोड़ करोड़ रुपये के 10 वर्षीय गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर की बिक्री का आज समापन किया। यह भारत में किसी कंपनी द्वारा जारी अब तक का सबसे बड़ा घरेलू रुपये बॉन्ड पत्र है। आवास वित्त कंपनी के इस बॉन्ड में एक वार्षिक कूपन अथवा निवेशकों द्वारा समय-समय पर भुगतान की जाने वाली ब्याज दर 7.97 फीसदी है। एचडीएफसी ने मंगलवार को 5,000 करोड़ रुपये के बुनियादी आकार और 20,000 करोड़ रुपये के अतिरिक्त सबस्क्रिप्शन के विकल्प के साथ यह ऋण पत्र जारी किया था। एचडीएफसी ने यह रकम ऐसे समय में जुटाई है जब एचडीएफसी बैंक के साथ उसका विलय होने जा रहा है। अप्रैल 2022 में एचडीएफसी बैंक ने कहा था कि वह 40 अरब डॉलर के एक सौदे के तहत एचडीएफसी का अधिग्रहण करेगा।

सम्बंधित ख़बरें