सोलह बीमा मध्यस्थों और बीमा एग्रीगेटरों के विरुद्ध जाँच 

सोलह बीमा मध्यस्थों और बीमा एग्रीगेटरों के विरुद्ध जाँच 

भोपाल [ महामीडिया] बीमा मध्यस्थों और बीमा क्षेत्र के एग्रीगेटरों के खिलाफ फर्जी इनवाइस मामले की जांच तेज हो गई है। वस्तु एवं सेवा कर के अधिकारियों ने पिछले दो सप्ताह के दौरान इनमें से कुछ एग्रीगेटरों व मध्यस्थों के खिलाफ समन नोटिस जारी कर अतिरिक्त सूचनाएं मांगी है। ये सूचनाएं बीमा कंपनियों के साथ इनपुट टैक्स क्रेडिट के साथ सेवाएं देने संबंधी दस्तावेज से संबंधित हैं। धोखाधड़ी करके कथित रूप से इनपुट टैक्स क्रेडिट लेने के लिए कम से कम 16 बीमा कंपनियों के खिलाफ जांच चल रही है। यह जांच खुफिया महानिदेशालय ने शुरू की है। इसी सिलसिले में नोटिस भेजा गया है। बीमा कंपनियों के साथ मिलीभगत करके ये मध्यस्थ कथित रूप से फर्जी इनवाइस जारी कर रहे थे। इस तरह के इनवाइस मार्केटिंग और सेल्स सेवाओं के नाम पर हैं । जीएसटी ऐक्ट की धारा 70 के मुताबिक 16 बीमा मध्यस्थों को समन जारी किया गया है। इनमें से कुछ ने आंशिक सूचनाएं प्रदान की हैं। लेकिन तमाम मामलों में वह सूचना देने में विफल रही हैं कि इनवाइस किस सेवा के एवज में जारी की गई है ।

सम्बंधित ख़बरें