अडाणी एंटरप्राइजेज का पब्लिक ऑफर रद्द, निवेशकों का पैसा वापस होगा 

अडाणी एंटरप्राइजेज का पब्लिक ऑफर रद्द, निवेशकों का पैसा वापस होगा 

भोपाल [ महामीडिया] अडाणी एंटरप्राइजेज बीस हजार करोड़ रुपए तक के इक्विटी शेयरों के पब्लिक ऑफर को रद्द कर दिया है। इन्वेस्टर्स का पैसा वापस किया जाएगा। कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने बुधवार रात यह फैसला लिया। इस इक्विटी शेयर्स की फेस वैल्यू एक रुपए है। यह पब्लिक ऑफर  फुली सबस्क्राइब हुआ था। फिलहाल के हालात और स्टॉक में उतार-चढ़ाव को देखते हुए फैसला लिया गया है कि ग्राहकों के हित में पब्लिक ऑफर के साथ आगे नहीं बढ़ा जाएगा और ट्रांजैक्शन को पूरी तरह से वापस लिया जाएगा। हम इन्वेस्टर्स को  पब्लिक ऑफर में शामिल होने के लिए धन्यवाद देते हैं।ये समझना जरूरी है कि फॉलो ऑन पब्लिक ऑफर होता क्या है? दरअसल, किसी कंपनी के लिए पैसे जुटाने का एक तरीका होता है. जो कंपनी पहले से शेयर मार्केट में लिस्टेड होती है, वो इन्वेस्टर्स के लिए नए शेयर ऑफर करती है. ये शेयर बाजार में मौजूद शेयरों से अलग होते हैं.

सम्बंधित ख़बरें