
दिल्ली और गुजरात के 24 फर्जी कॉल सेंटरों पर छापामारी
भोपाल [ महामीडिया] सीबीआई ने दिल्ली और गुजरात के फर्जी कॉल सेंटरों पर छापेमारी की है । राज्यों के 24 ठिकानों पर तालाशी करके एक साइबर क्राइम मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया। छापे के दौरान सीबीआई ने 2 करोड़ 20 लाख कैश बरामद किया। दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा और गुजरात में जांच के दौरान इस साइबर क्राइम मॉड्यूल से जुड़े डिजिटल एविडेंस, क्रिप्टोकरेंसी, प्रॉपर्टी से जुड़े दस्तावेजों के साथ कैश मिला है। ये मामला विदेशी नागरिकों से ठगी करने से जुड़ा हुआ है।इस क्राइम मॉड्यूल के तहत ई-संपर्क सॉफ्टटेक कंपनी खुद को अमेरिकी सरकारी एजेंसी बताती थी और अमेरिकी लोगों से ठगी करती थी। इस मामले में सीबीआई ने कंपनी के निदेशक गौरव गुप्ता और सुशील सचदेवा के खिलाफ ठगी का केस दर्ज किया है।