
शेयर बाजार में तेजी के साथ बंद
नई दिल्ली (महामीडिया): विदेशी बाजारों की गिरावट के बावजूद स्थानीय स्तर पर कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, रियल्टी, कमोडिटीज और हेल्थकेयर समेत बा रह समूहों में हुई लिवाली की बदौलत आज शेयर बाजार में तेजी रही । बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेसेंसेक्स 275.62 अंक अर्थात 0.42 प्रति शत उछलकर 65930.77 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंजचेंज (एनएसई) का निफ्टी 89.40 अंक यानी 0.45 प्रतिशत चढ़कर 19783.40 अंक पर पहुंच गया । इसी तरह बीएसई का मिडकैप 0.14 प्रतिशत बढ़कर 33,407.33 अंक और स्मॉलकैप 0.20 प्रतिशत उठकर 39,829.60 अंक पर रहा ।
इस दौरान बीएसई में कुल 3854 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2018 में लिवाली जबकि 1701 में बिकवाली हुई वहीं 135 में को ई बदला व नहीं हुआ। इसी तरह नि फ्टी की 30 कंपनि यां ला भ और शेष 20 नुकसान में रही ।