फोर्ब्स की 'बेस्ट लार्ज एम्प्लॉयर्स' की सूचि में टीसीएस शामिल

फोर्ब्स की 'बेस्ट लार्ज एम्प्लॉयर्स' की सूचि में टीसीएस शामिल

नई दिल्ली (महामीडिया):  भारतीय आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) को फोर्ब्स ने अमेरिका की 'बेस्ट लार्ज एम्प्लॉयर्स' की सालाना लिस्ट में शामिल किया है। ये लिस्ट 1000 से ज्यादा कर्मचारियों वाली अमेरिकी कंपनियों के लिए काम कर रहे 45,000 कर्मचारियों पर सर्वे करने बाद बनाई गई है। टीसीएस, आईटी इंडस्ट्री में अमेरिका में सबसे ज्यादा जॉब देने वाली कंपनियों में से एक है। पिछले तीन साल में टीसीएस ने 21,000 से अधिक लोगों नौकरी दी है। अमेरिका में टीसीएस में 45,000 से अधिक एम्प्लॉई काम करते हैं। टीसीएस नॉर्थ अमेरिका के चेयरमैन सुरेश मुथुस्वामी ने कहा कि टीसीएस ने एम्प्लॉई फ्रेंडली वर्कप्लेस बनाने पर फोकस किया। इससे इनोवेशन को बढ़ावा मिला। टीसीएस लोगों को निजी और पेशेवर दोनों तरह से सशक्त बनाता है।
 

सम्बंधित ख़बरें