सुप्रसिद्ध बैंकर दीपक पारेख ने फ्रेंकलिन टेंपलटन की सराहना की
भोपाल (महामीडिया) सुप्रसिद्ध बैंकर दीपक पारेख ने मुंबई में एक कार्यक्रम में कहा है कि फ्रैंकलिन टेम्पलटन म्युचुअल फंड वर्ष 2020 में कोरोना काल के दौरान जिस तरह से ऋण संकट का मुकाबला करने में सक्षम रहा, उसके लिए फंड की सराहना की जानी आवश्यक है। ज्ञात हो की फ्रेंकलिन टेंपलटन ने बॉन्ड बाजार में तरलता के अभाव के बीच बिकवाली दबाव को ध्यान में रखकर अप्रैल 2022 में अपनी छह डेट योजनाओं को बंद कर दिया था । सुप्रसिद्ध बैंकर दीपक पारेख की पारखी नजरों ने सदैव ही उद्योग जगत के हित में सुझाव और समर्थन दिया है। उनकी ताजा सराहना एक रोड मैप है जो जोखिम से परिपूर्ण व्यावसायिक प्रबंधन की अवधारणा को सही ठहरती है।