झारखंड विधानसभा में 18 विधायक निलंबित
भोपाल [ महामीडिया] झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र का आज पांचवां दिन है। सदन की कार्यवाही एकबार फिर शुरू हुई है। इससे पहले सुबह कार्यवाही शुरू होते ही बीजेपी के विधायकों ने हंगामा किया है। इस दौरान भाजपा विधायकों ने आसन की तरफ कागज फाड़कर फेंक दिए। कुछ विधायक रिपोर्टिंग टेबल पर चढ़ गये। जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने बीजेपी के 18 विधायकों को मानसून सत्र के लिए निलंबित कर दिया ।विधानसभा अध्यक्ष ने भाजपा के इन विधायकों को दो अगस्त दोपहर दो बजे तक के लिए निलंबित किया है।