अन्याय का तुरंत और कुशलता से जवाब दें : जस्टिस सूर्यकांत

अन्याय का तुरंत और कुशलता से जवाब दें : जस्टिस सूर्यकांत

रांची [ महामीडिया] सुप्रीम कोर्ट के होने वाले चीफ जस्टिस सूर्यकांत ने आज शनिवार को कहा कि हाई कोर्ट को ऐसे संस्थानों के रूप में विकसित होना चाहिए जो अन्याय का एमरजेंसी वार्ड की तरह तुरंत और कुशलता से जवाब दें । झारखंड हाईकोर्ट के सिल्वर जुबली समारोह में न्यायमूर्ति सूर्यकांत ने अपने विचारों का विस्तृत विवरण दिया।उन्होंने कहा कि न्याय सभी के लिए है यही संविधान का मूल संदेश है। समानता और पारदर्शिता न्यायिक प्रणाली की अनिवार्य शर्त है और न्याय सभी तक सुलभ रूप से पहुंचना चाहिए।उन्होंने झारखंड हाईकोर्ट के रजत वर्ष पर शुभकामनाएं देते उम्मीद जताई कि आने वाले समय में उच्च न्यायिक परंपराएं स्थापित होंगी। 

सम्बंधित ख़बरें