
चीन में 5.6 तीव्रता का भूकंप
मुंबई [महामीडिया] उत्तर पश्चिमी चीन में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। चीन के गांसू प्रांत में आज शनिवार को 5.6 की तीव्रता वाला भूंकप आया जिससे न सिर्फ कई घरों में दरार आ गई बल्कि लोगों में भी दहशत का माहौल देखने को मिला। भूकंप में 7 लोग घायल हैं हालांकि इस दौरान किसी भी जानमाल की हानि नहीं हुई और न ही किसी को कोई गंभीर चोट आई । लोंक्शी काउंटी में सुबह 5:49 बजे भूकंप आया जिसका केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई पर था। भूकंप का झटका डिंग्शी शहर के लोंग्शी काउंटी, झांग्शियन काउंटी, वेइयुआन काउंटी और लिंटाओ काउंटी तथा तियानशुई शहर के वुशान काउंटी में महसूस किया गया। स्थानीय अग्निशमन अधिकारियों ने प्रभावित क्षेत्रों में बचाव दल और वाहन भेज दिए हैं तथा प्रभाव की जानकारी अभी भी एकत्रित की जा रही है।