भारत-पाक मैच के विज्ञापनों के रेट बढ़े

भारत-पाक मैच के विज्ञापनों के रेट बढ़े

मुंबई [महामीडिया] भारत और पाकिस्तान कल रविवार को खेलने के लिए उतरेंगी। इसको लेकर कनेक्टेड टीवी श्रेणी के लिए विज्ञापन दरें बढ़कर 15 लाख रुपये प्रति सेकंड पहुंच गई हैं और औसत विज्ञापन दरों के मुकाबले लीनियर टीवी श्रेणी में विज्ञापन की कीमतों में  66 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इससे पहले एशिया कप में  सीटीवी की औसत विज्ञापन कीमत 8 से 10 लाख रुपये प्रति सेकंड रही है। भारत में सीटीवी की लगातार हो रही तेजी से वृद्धि के साथ रविवार के मुकाबले के लिए इसकी विज्ञापन दर प्रति 10 सेकंड के लिए 15 लाख रुपये हो गई हैं। डिजिटल श्रेणी में मोबाइल विज्ञापन दर प्रति 1000 इम्प्रेशन के लिए 600 रुपये है।

सम्बंधित ख़बरें