
BSNL का स्वदेशी 4G नेटवर्क लॉन्च
भोपाल [महामीडिया] प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज BSNL का 4G नेटवर्क लॉन्च किया। BSNL 4G अब देशभर के 98 हजार लोकेशंस पर रोलआउट हो गया है। यह नेटवर्क पूरी तरह से स्वदेशी तकनीक पर तैयार हुआ है। ओडिशा के झारसुगुड़ा में हुए कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेटवर्क लॉन्च किया। इस योजना के अंतर्गत लगभग 30,000 गांवों को हाई-स्पीड इंटरनेट से जोड़ा जाएगा। 4G नेटवर्क की सबसे बड़ी बात यह है कि यह पूरी तरह से स्वदेशी टेक्नोलॉजी पर आधारित है। इसके साथ ही कंपनी ने अपने 4G नेटवर्क को इस तरह से डिजाइन किया है कि इसे आसानी से 5G में बदला जा सके। इस उपलब्धि के बाद भारत 5वां ऐसा देश बन गया है जिसने खुद के दम पर 4G नेटवर्क से जुड़े सॉफ्टवेयर और हॉर्डवेयर तैयार किया है। इससे पहले स्वीडन, डेनमार्क, चीन और दक्षिण कोरिया जैसे देश इस लिस्ट में शामिल थे।