
शारदा धाम मैहर में आस्था का सैलाब
मैहर [महामीडिया] मां शारदा धाम में चल रहे शारदेय नवरात्र महोत्सव में आस्था का उत्सव चरम पर है। आज शनिवार को षष्ठी तिथि पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। दोपहर तीन बजे तक ही मंदिर प्रांगण में 84,958 भक्त माता शारदा के दर्शन कर चुके थे वहीं शाम तक यह संख्या बढ़कर एक लाख से अधिक पहुंचने का अनुमान है। मां शारदा की नगरी मैहर में नवरात्र के दिनों में लाखों श्रद्धालु देशभर से पहुंचते हैं। षष्ठी के दिन सुबह से ही मंदिर परिसर और मेला क्षेत्र में भक्तों की लंबी कतारें नजर आईं। श्रद्धालु माता की जयकारों के साथ दर्शन करते हुए मनोकामनाओं की पूर्ति की प्रार्थना कर रहे थे।