
महर्षि महेश योगी वैदिक विश्वविद्यालय में प्रवेश प्रारंभ
भोपाल [ महमीडिया] कटनी जिले के ब्रह्म स्थान करौंदी में स्थित महर्षि महेश योगी वैदिक विश्वविद्यालय में नए सत्र 2024 के लिए प्रवेश प्रारंभ हो गए हैं। महर्षि महेश योगी वैदिक विश्वविद्यालय में नियमित विभिन्न पाठ्यक्रमों में अध्ययन की सुविधा उपलब्ध है। इच्छुक विद्यार्थी दिए गए वेबसाइट पर विवरण देख सकते हैं एवं संबंधित ईमेल पर और अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। विभिन्न पाठ्यक्रमों का विवरण एवं प्रवेश सुविधा हेतु विभिन्न संकायों के मोबाइल नंबर उपलब्ध करवा रहे हैं इच्छुक छात्र संबंधित नंबर पर संपर्क करके प्रवेश ले सकते हैं। किसी भी असुविधा से बचने के लिए विश्वविद्यालय के प्रशासनिक विंग का मोबाइल नंबर भी इसमें शामिल है-
विश्वविद्यालय द्वारा सत्र 2024-25 में निम्नलिखित नियमित पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित है-
पी.एच.डी. पाठ्यक्रम-
वेद, वेद विज्ञान, संस्कृत, योग, ज्योतिष, स्थापत्यवेद (वास्तु), वाणिज्य, प्रबंधन, शिक्षा, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र, इतिहास।
स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम -अवधि (2 वर्ष)
एम.बी.ए., एम.कॉम, एम.एससी. (गणित / कम्प्यूटर विज्ञान / रसायन शास्त्र / वनस्पति शास्त्र), एम.ए. (हिन्दी/अंग्रेजी/संस्कृत/इतिहास/राजनीति शास्त्र/अर्थशास्त्र / समाजशास्त्र/शिक्षा/मनोविज्ञान/ भूगोल / मानव चेतना एवं योग विज्ञान), एम.एस.डब्ल्यू.. आचार्य (ज्योतिष /स्थापत्यवेद (वास्तु)/ योग/वेद एवं यज्ञानुष्ठान) एम.लिब (अवधि-1 वर्ष)
स्नातक पाठ्यक्रम- अवधि (3 वर्ष)
बी.ए., बी.कॉम., बी.सी.ए., बी.बी.ए., बी.एससी. (कम्प्यूटर विज्ञान/सी.बी.सीएस./पी.सी.एम.), बी.एस.डब्ल्यू., शास्त्री (ज्योतिष/स्थापत्यवेद (वास्तु) / योग/वेद एवं यज्ञानुष्ठान), बी.लिब (अवधि-1 वर्ष)
पी.जी. डिप्लोमा पाठ्यक्रम अवधि (1 वर्ष)
पी.जी.डी.सी.ए., पी.जी. डिप्लोमा इन (वेद विज्ञान / कर्मकाण्ड / रूरल डेवलपमेन्ट / सोशल वर्क/ योग/ योग थैरेपी / ज्योतिष / मानव चेतना एवं योग विज्ञान)
डिप्लोमा पाठ्यक्रम -अवधि (1 वर्ष)
डी.सी.ए., डिप्लोमा इन (टैली ERP9+GST/एन्टरप्रेन्योरशिप डेव्लपमेंट / रिटेल मैनेजमेंट/ब्रांड मैनेजमेंट/मार्केटिंग मैनेजमेन्ट / ज्योतिष, कर्मकाण्ड / योग) ।
प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम -अवधि (3, 6 एवं 12 माह)
सर्टिफिकेट (GST/ कम्प्यूटर एकाउंटिंग / बैंकिंग एंड इंश्योरेंस / कोरल ड्रा / कम्प्यूटर टाईपिंग / हार्डवेयर एंड नेटवर्किंग/C++ & Java प्रोग्रामिंग / डाटा एंट्री ऑपरेटर / वैब डिजाईनिंग / डेस्क टॉप पब्लिसिंग / NGO मैनेजमेंट / ज्योतिष / हस्तरेखा / स्थापत्य वेद (वास्तु) / कर्मकाण्ड / नैचुरोपैथी /
योग / मार्डन ऑफिस मैनेजमेंट)।
दक्षता विकास पाठ्यक्रम-
* डिप्लोमा इन (ड्रेस डिजाईनिंग एवं टेलरिंग/ब्यूटी एंड वेलनेस)
* सर्टिफिकेट इन (ड्रेस डिजाईनिंग एवं टेलरिंग/ब्यूटी एंड वेलनेस/आर्ट एंड क्राफ्ट/डांस / म्यूजिक/स्पोकन इंग्लिश / फूड प्रोसेसिंग एंड प्रिजरवेशन)
नोट- उक्त पाठ्यक्रमों में ऑनलॉईन प्रवेश की सुविधा विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.mmyvv.com पर उपलब्ध है।
विस्तृत जानकारी हेतु संपर्क करें:-प्रवेश कार्यालय 9343609312, 9343609314, 9343609315, 9343609316वेद विभाग-9343674635, ज्योतिष विभाग-6261400966, 8827863344, योग विभाग-9983724440, शिक्षा विभाग-7355326106, कम्प्यूटर विज्ञान विभाग-9981171634, 9806622568, वाणिज्य विभाग-9893227878, 7987996150, सामाजिक विज्ञान विभाग-7000522809, 8788255399, प्रबंधन विभाग-8808828891
प्रशासनिक कार्यालय लमती, विजयनगर, जबलपुर (म.प्र.) 0761-2637213, 9993093154, 9343609316
www.mmyvv.com admissionatmmyvv@gmail.com