
इन देशों में सस्ता मिल रहा है एप्पल आईफोन
भोपाल [महामीडिया] भारत में आईफोन 17 प्रो मैक्स की कीमत 1,49,900 रुपये है जबकि यूएई में यह फोन AED 5,099 यानी लगभग 1,22,500 रुपये में मिल रहा है। इसका मतलब है कि भारत में यही फोन करीब 27,400 रुपये महंगा है।दिलचस्प बात यह है कि अगर, कोई दिल्ली से दुबई जाकर फोन खरीदता है तो भी यह सस्ता पड़ सकता है। स्काईस्कैनर पर देखे गए स्पाइसजेट टिकट लॉन्च के समय करीब 22,600 रुपये में मिल रहे थे यानी दुबई से खरीदने पर भी लगभग 4,800 रुपये की बचत संभव है। सिर्फ दुबई ही नहीं अमेरिका (1,05,800 रुपये), कनाडा (1,11,400 रुपये), हांगकांग (1,12,800 रुपये) और जापान (1,16,500 रुपये) में भी आईफोन 17 प्रो मैक्स भारत से सस्ता है। उदाहरण के लिए हांगकांग में यह भारत से करीब 34,300 रुपये सस्ता है।