
दिल्ली और बॉम्बे हाईकोर्ट में बम की धमकी झूठी निकली
भोपाल [ महामीडिया] दिल्ली हाईकोर्ट और बॉम्बे हाईकोर्ट में आज शुक्रवार को बम की धमकी का ईमेल भेजा गया। दिल्ली HC को भेजे ईमेल में कोर्ट रूम में 3 बम रखे होने की बात कहकर दोपहर 2 बजे तक कोर्ट कैंपस खाली करने का कहा गया। इसके बाद कोर्ट खाली कराया गया। बम स्क्वॉड ने तलाशी ली लेकिन बम की खबर झूठी निकली। हालांकि दोनों ही जगह तलाशी जारी है।