अमेरिका ने वीजा के लिए स्वास्थ्य परीक्षणों को कड़ा किया

अमेरिका ने वीजा के लिए स्वास्थ्य परीक्षणों को कड़ा किया

वाराणसी [महामीडिया] ट्रंप प्रशासन ने नया निर्देश जारी किया है जिसके तहत विदेशियों को अमेरिका में रहने का वीजा स्वास्थ्य कारणों से अस्वीकार किया जा सकता है। इस नए नियम के तहत डाइबिटीज या मोटापे जैसी मेडिकल स्थितियों वाले आवेदनकर्ताओं का वीजा रोका जा सकता है। सर्कुलर सभी अमेरिकी दूतावासों और कांसुलेट्स को भेजा गया है। इस सर्कुलर के अनुसार यदि किसी आवेदक के सार्वजनिक सहायता या स्वास्थ्य सेवाओं पर निर्भर होने की संभावना है तो उसे “पब्लिक चार्ज” माना जाएगा और वीजा अस्वीकार किया जा सकता है। पहले भी वीजा आवेदनकर्ताओं को स्वास्थ्य जांच और टीकाकरण का रिकॉर्ड देना पड़ता था लेकिन नया निर्देश अब मेडिकल स्थितियों की सूची को काफी बढ़ा देता है। इसके साथ ही यह तय करने की अधिक स्वतंत्रता भी मिल गई है कि कोई आवेदक सार्वजनिक संसाधनों के लिए बोझ बन सकता है या नहीं। इस कदम से यह स्पष्ट है कि अमेरिका वीजा देने में अब स्वास्थ्य और उम्र को ज्यादा महत्व देगा खासकर उन लोगों के लिए जो सरकारी सहायता पर निर्भर हो सकते हैं।

सम्बंधित ख़बरें