अमेरिका अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय पर प्रतिबंध लगाएगा
न्यूयार्क [ महामीडिया] अमेरिकी संसद के निचले सदन हाउस ऑफ रेप्रेजेंटेटिव ने गुरुवार को इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट पर प्रतिबंध लगाने से जुड़ा पास कर दिया है। अमेरिका ने ये कदम इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और पूर्व रक्षा मंत्री योव गैलेंट के विरुद्ध इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट की तरफ से जारी किए गए अरेस्ट वारंट के बाद उठाया है।अब यह विधेयक सीनेट में जाएगा जहां पर भी रिपब्लिकन पार्टी का बहुमत है। प्रस्तावित विधेयक के अनुसार संयुक्त राज्य अमेरिका और इसके सहयोगियों द्वारा संरक्षित किसी भी व्यक्ति की जांच, गिरफ्तारी या उसके विरुद्ध खिला अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय द्वारा मुकदमा चलाना प्रतिबंधित कर दिया गया है।