नवीनतम
आज से रेलवे टिकट बुकिंग सिस्टम में बदलाव
भोपाल [महामीडिया] रेलवे ने साल 2026 की शुरुआत में टिकट बुकिंग सिस्टम में बदलाव किए हैं। इन बदलावों का उद्देश्य फर्जी बुकिंग और दलालों पर रोक लगाना है। नए नियमों के तहत अब एडवांस टिकट बुकिंग के लिए आधार कार्ड की भूमिका और बढ़ा दी गई है। रेलवे ने 60 दिन पहले खुलने वाली टिकट बुकिंग के पहले दिन के लिए नया नियम लागू किया है। 5 जनवरी से जिन यात्रियों का अकाउंट आधार से लिंक नहीं है सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक ऑनलाइन टिकट बुक नहीं कर पाएंगे। यह रोक सिर्फ उसी दिन लागू होगी जिस दिन एडवांस टिकट की बुकिंग शुरू होती है। यह व्यवस्था चरणबद्ध तरीके से लागू की जा रही है। पहले बिना आधार लिंक अकाउंट वाले यूजर्स के लिए सुबह 8 से 12 बजे तक बुकिंग बंद की गई थी। अब 5 जनवरी से यह समय बढ़ाकर सुबह 8 से शाम 4 बजे कर दिया गया है। वहीं 12 जनवरी से बिना आधार लिंक अकाउंट वाले यूजर्स सुबह 8 बजे से रात 12 बजे तक टिकट बुक नहीं कर सकेंगे। ऐसे यात्री केवल रात के समय ही ऑनलाइन टिकट बुक कर पाएंगे।