नवीनतम
आंध्र प्रदेश में गैस रिसाव के कारण तीन गांवों को खाली कराया गया
भोपाल [महामीडिया] आंध्र प्रदेश के कोनसीमा जिले के राजोले क्षेत्र में आज सोमवार को एक चालू तेल कुएं से भारी गैस रिसाव हुआ है। घटना उस वक्त हुई जब कुएं में मरम्मत का काम चल रहा था। हालात को देखते हुए प्रशासन ने आसपास के तीन गांवों कोखाली करा लिया है। अभी किसी की मौत या घायल होने की सूचना नहीं है। तेल कुएं से उत्पादन अस्थायी रूप से रोका गया था और मरम्मत की जा रही थी। इसी दौरान अचानक तेज ब्लास्ट हुआ और गैस व कच्चा तेल तेजी से ऊपर की ओर निकलने लगा। कुछ ही देर में गैस में आग लग गई और कुएं के पास ऊंची लपटें उठने लगीं।