
अमेरिकी कंपनी वी वर्क ग्लोबल दिवालिया होने की कगार पर
नई दिल्ली [ महामीडिया] दुनिया भर में ऑफिसों के लिए कमर्शियल स्पेस मुहैया कराने वाली अमेरिकी कंपनी वी वर्क ग्लोबलज्लद ही दिवालिया हो सकती है। सूत्रों की मानें तो कंपनी जल्द ही बैंकरप्सी फाइल कर सकती है। कंपनी अपने दिवालिया होने के लिए फाइलिंग इसी महीने की शुरुआत में कर सकती है। कोवर्किंग स्पेस की सुविधा देने वाली कंपनी वी वर्क ग्लोबल बड़े पैमाने पर कर्ज और भारी घाटे के चलते मुश्किलों का सामना कर रही है। इस साल के आंकड़ों पर नजर डालें तो कंपनी के शेयरों में इस साल करीब 96 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।