
मोदी कल से पांच देशों की विदेश यात्रा पर
भोपाल [महामीडिया] प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 जुलाई से 10 जुलाई तक पांच देशों की यात्रा पर रहेंगे। पीएम मोदी इन पांच में से तीन देश घाना, त्रिनिदाद एंड टोबैगो और नामीबिया के दौरे पर पहली बार जाएंगे। पांच देशों की विदेश यात्रा के दौरान मोदी ब्राजील में ब्रिक्स शिखर बैठक में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री की अर्जेंटीना यात्रा को भारत के लिए महत्त्वपूर्ण खनिजों के आयात के लिहाज से अहम माना जा रहा है। अधिकारियों के अनुसार अर्जेंटीना, चिली और बोलिविया के साथ लीथियम त्रिकोण का हिस्सा है और भारत इन तीनों देशों से इस विषय में बातचीत कर रहा है।