
राष्ट्रीय हल्दी बोर्ड के मुख्यालय का उद्घाटन
मुंबई [ महा मीडिया] केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तेलंगाना के निज़ामाबाद में राष्ट्रीय हल्दी बोर्ड के मुख्यालय का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने घोषणा की कि आने वाले तीन वर्षों में हल्दी के दामों में ₹7,000 तक की बढ़ोतरी की संभावनाएं हैं जिससे भारतीय हल्दी को वैश्विक बाज़ार में नई पहचान मिलेगी।अपने संबोधन में अमित शाह ने "कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हल्दी किसानों की दशकों पुरानी मांग को पूरा करते हुए हल्दी बोर्ड की स्थापना की है। उन्होंने कहा “निज़ामाबाद और आसपास के जिले लंबे समय से हल्दी उत्पादन के केंद्र रहे हैं लेकिन उन्हें कभी अंतरराष्ट्रीय बाज़ार तक सीधी पहुंच नहीं मिल पाई। अब यह स्थिति बदलेगी।”