एनसीपीए ग्राउंड पर अमित शाह ने रतन टाटा को दी श्रद्धांजलि

एनसीपीए ग्राउंड पर अमित शाह ने रतन टाटा को दी श्रद्धांजलि

मुंबई (महामीडिया): टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन नवल टाटा का 86 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने बुधवार देर रात करीब 11 बजे अंतिम सांस ली। वे मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल की इंटेंसिव केयर यूनिट (ICU) में एडमिट थे और उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे।

टाटा का पार्थिव शरीर नरीमन पॉइंट स्थित नेशनल सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स (NCPA) में रखा गया है। यहां लोग शाम 4 बजे तक अंतिम दर्शन कर सकेंगे। शाम को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुंबई के नेशनल सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स पहुंचे और सरकार की तरफ से रतन टाटा को श्रद्धांजलि दी। पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने भी रतन टाटा को श्रद्धांजलि दी। मनमोहन ने टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन के लिखे लेटर में कहा- रतन टाटा एक बिजनेस आइकॉन से कहीं ज्यादा थे। वे अपने विजन और मानवता के लिए किए गए कामों के लिए याद किए जाएंगे। उनमें सत्ता में बैठे व्यक्ति से सच बोलने का साहस था। कई मौकों पर हमने साथ काम किया।

भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने भी रतन टाटा को श्रद्धांजलि दी है। आडवाणी ने कहा कि मेरी उनसे (रतन टाटा) आखिरी बात इसी साल फरवरी में हुई थी, जब उन्होंने मुझे भारत रत्न मिलने पर बधाई दी। उनकी गर्मजोशी, उदारता और दयालुता हमेशा याद रहेगी। रतन टाटा को श्रद्धांजलि देने NCP (SP) प्रमुख शरद पवार और उनकी बेटी सुप्रिया सुले और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार और NCP (SP) के नेता प्रफुल्ल पटेल ने भी रतन टाटा को श्रद्धांजलि दी।

इससे पहले RBI गवर्नर शक्तिकांत दास भी रतन टाटा को श्रद्धांजलि देने नेशनल सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स (NCPA) पहुंचे थे । दास ने कहा कि वे सही मायने में विजनरी थे। वे कॉर्पोरेट गवर्नेंस में नैतिकता पसंद करते थे। जब आधुनिक भारत की अर्थव्यवस्था का इतिहास लिखा जाएगा तो उनकी उपलब्धियों के लिए एक पूरी किताब भी कम पड़ेगी।

सम्बंधित ख़बरें