म.प्र: गरबों में असामाजिक तत्वों का घुसना जारी
इंदौर (महामीडिया): हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को देवास के आसिम नागौरी को गरबा पंडाल से पकड़ा। वह हिंदू बनकर गरबा कर रहा था। उसके साथी मौके से फरार हो गए। लसूड़िया पुलिस ने आसिम को गिरफ्तार कर प्रतिबंधात्मक धारा लगाई है। हिंदू संगठन के पदाधिकारी निपानिया स्थित गरबे में गैर हिंदुओं की जांच कर रहे थे। देर रात उन्होंने आसिम को पकड़ा तो उसने पंकज नाम बताया। वह खुद को हिंदू ही बता रहा था। कार्यकर्ताओं द्वारा आइडी कार्ड मांगने पर उसने असली नाम आसिम पुत्र कमरुद्दीन नागौरी बताया। रानीबाग उज्जैन रोड देवास निवासी आसिम ने बताया कि वह वेल्डिंग का काम करता है।
देवास से उसके चार दोस्त गरबा करने आए थे। उनके कहने पर ही गरबा करने आया था। हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं का दावा है कि आसिम की कई लड़कियों से दोस्ती है। उसके फोन में आपत्तिजनक चैटिंग मिली है। लसूड़िया पुलिस के मुताबिक आसिम पर प्रतिबंधात्मक धारा के तहत कार्रवाई की है। हिंदू संगठन के पदाधिकारी पिछले पांच दिनों में पांच गैर हिंदुओं को पकड़ चुके हैं।