अमरकंटक के जंगलों पर सालबोरर कीटों का हमला

अमरकंटक के जंगलों पर सालबोरर कीटों का हमला

राजेंद्रग्राम [महामीडिया] सालबोरर कीट 27 वर्ष बाद एक बार फिर अमरकंटक के आसपास हरे-भरे क्षेत्र को वीरान करने पर तुला हुआ है। हालत यह हैं कि डिंडौरी जिले में अमरकंटक से लगे वन क्षेत्र में अब तक 35 हजार से अधिक साल के पेड़ प्रभावित हो चुके हैं। वहीं अनूपपुर जिले के अमरकंटक वन परिक्षेत्र में 15 हजार से अधिक साल के पेड़ काटने के लिए वन विभाग ने चिह्नित किए हैं। प्रभावित पेड़ों को चिह्नित करने का अभियान 31 जनवरी तक चलाया जाएगा। ऐसे में प्रभावित पेड़ों का यह आंकड़ा और भी बढ़ेगा। सालबोरर तने के अंदर घुसकर पेड़ को खोखला कर देता है। यह कीट वर्षा के मौसम में ही पेड़ से बाहर आते हैं। लिहाजा पेड़ काटकर ही इन्हें नष्ट किया जा सकता है। बड़ी संख्या में पेड़ों के काटने से मां नर्मदा नदी के उद्गम स्थल क्षेत्र अमरकंटक में वन क्षेत्र का रकबा अधिक प्रभावित होगा।

सम्बंधित ख़बरें