
म.प्र.सरकार का सेवा पखवाड़ा 17 सितम्बर से
भोपाल [महामीडिया] प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन 17 सितम्बर से महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती 2 अक्टूबर तक भारतीय जनता पार्टी और म.प्र. सरकार सेवा पखवाड़ा मनाएगी। इस अवधि में पार्टी कार्यकर्ता और सरकारी मशीनरी जनकल्याण एवं जनहितैशी कार्यक्रमों में व्यस्त रहेंगे। सेवा पर्व के अवसर 17 सितंबर से मेगा ब्लड डोनेशन शिविरों का आयोजन होगा। इस दौरन महाविद्यालयों में भी रक्तदान जागरूकता शिविर आयोजित किए जाएंगे। शिविरों में राष्ट्रीय सेवा योजना, रेड रिबन क्लब, जनअभियान परिषद, लायंस क्लब, रेडक्रॉस, रोटरी क्लब सहित अन्य संगठनों की सहभागिता ली जाएगी ।