
कश्मीरी सेबों के लिए पार्सल ट्रेन सेवा शुरू
भोपाल [महामीडिया] कश्मीर घाटी के फल किसानों को अब सेब के खराब होने की चिंता नहीं करनी पड़ेगी। भारतीय रेलवे ने इस समस्या को ध्यान में रखते हुए सेबों के लिए पार्सल ट्रेन सेवा शुरू की है। इस सेवा के तहत कश्मीर के बडगाम स्टेशन से सेब लेकर ट्रेन दिल्ली के आदर्श नगर स्टेशन तक सिर्फ 23 घंटे में पहुंच जाएगी। इससे पहले अक्सर समय पर परिवहन की सुविधा नहीं होने के कारण किसानों को सेब के सड़ने और आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ता था। भारतीय रेलवे ने फिलहाल दो पार्सल वैन उपलब्ध कराए हैं जिनमें सेबों की लोडिंग शुरू हो गई है। हर वैन में लगभग 23 मीट्रिक टन सेब लादा जा सकता है। यदि मांग बढ़ती है तो रेलवे और भी वैन उपलब्ध कराने के लिए तैयार है।