भोपाल में माफिया की कोठी पर बुलडोजर चला

भोपाल में माफिया की कोठी पर बुलडोजर चला

भोपाल[ महामीडिया ]भोपाल में ड्रग तस्करी और दुष्कर्म के आरोपित यासीन व शाहवर मछली के परिवार की हथाईखेड़ा स्थित तीन मंजिला कोठी पर आज गुरुवार को जिला प्रशासन का बुलडोजर चला। सबसे पहले कोठी में रखा सामान बाहर निकाला गया। छह मशीनें निर्माण तोड़ने में लगी हैं। जिला प्रशासन, पुलिस और नगर निगम का अमला मौके पर उपस्थित है। एसडीएम ने बताया कि कोठी का निर्माण सरकारी जमीन पर किया गया है इसलिए तोड़ा जा रहा है। मौके पर करीब 400 पुलिसकर्मी तैनात हैं ।भोपाल पुलिस ने कॉलेज छात्राओं से जुड़े रेप-ब्लैकमेलिंग केस में शाहवर मछली और उसके भतीजे यासीन को गिरफ्तार किया था। इन दोनों की गिरफ्तारी के बाद चाचा शारिक मछली भी पुलिस की गिरफ्त मे आया।

सम्बंधित ख़बरें