
संयुक्त राष्ट्र में निक्की ने भारत-अमेरिका संबंधों की वकालत की
भोपाल [महामीडिया] संयुक्त राष्ट्र में पूर्व अमेरिकी राजदूत निक्की हेली ने कहा कि अमेरिका की सर्वोच्च प्राथमिकता भारत-अमेरिका संबंधों को फिर से पटरी पर लाना होनी चाहिए साथ ही उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच सीधी मुलाकात का आह्वान किया। निक्की हेली ने कहा कि चीन का मुकाबला करने के लिए अमेरिका और भारत के बीच साझेदारी कोई बड़ी बात नहीं होनी चाहिए। भारत को पड़ोसी मुल्क के सामने आर्थिक और सैन्य दोनों ही रूपों में मजबूती से खड़ा करने में मदद करना अमेरिका के हितों की पूर्ति करेगा।हेली ने कहा"सबसे जरूरी प्राथमिकता दोनों देशों में दरार को कम करना होना चाहिए जिसके लिए राष्ट्रपति ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच सीधी बातचीत जरूरी होगी। जितनी जल्दी हो सके उतना अच्छा है।''