भोपाल में फर्जी स्टाम्प संगठित गिरोह का भंडाफोड़

भोपाल में फर्जी स्टाम्प संगठित गिरोह का भंडाफोड़

 

भोपाल [महामीडिया] एमपी नगर पुलिस ने फर्जी और उपयोग किए जा चुके स्टाम्प बेचकर शासन को राजस्व का भारी नुकसान पहुंचाने वाले संगठित गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि सात आरोपी अभी फरार हैं। गिरोह पिछले कई वर्षों से फर्जी स्टाम्प, कोरे स्टाम्प पेपर और नोटरी की जाली सील का दुरुपयोग कर अवैध कमाई कर रहा था। मुखबिर से सूचना मिली थी कि बोर्ड ऑफिस चौराहा स्थित सारनाथ कॉम्प्लेक्स में मामा चैम्बर्स और एएम इंटरप्राइजेस उपयोग हो चुके चिपकाने वाले स्टाम्प की बिक्री करते हैं। सूचना के बाद पुलिस ने एएम इंटरप्राइजेस पर छापा मारा। दुकान में प्रीतम प्रजापति मिला जिसके कब्जे से उपयोग हो चुके स्टाम्प, स्टाम्प वेंडर सुषमा साहू के स्टाम्प पेपर्स, नोटरी एडवोकेट हैमेन्द्र तिवारी व पवन प्रकाश शर्मा के हस्ताक्षर किए हुए कोरे, हरे और सफेद स्टाम्प पेपर, नोटरी की सील और स्टाम्प रजिस्टर जब्त किए गए।
पूछताछ में प्रीतम ने बताया कि दुकान आकाश साहू और विकास साहू की है। सुषमा साहू स्टाम्प वेंडर है और नोटरी एडवोकेट हैमेन्द्र तिवारी तथा पवन प्रकाश शर्मा कोरे स्टाम्प पेपर पर हस्ताक्षर कर देते थे। दुकान में उपयोग हो चुके स्टाम्प को कूटरचित कर दोबारा बेचकर शासन को राजस्व दिए बिना आर्थिक लाभ कमाया जाता था।

सम्बंधित ख़बरें