नवीनतम
बिहार में नई सरकार का शपथ ग्रहण आज
पटना [महामीडिया] बिहार में नई सरकार आज पटना के गांधी मैदान में सुबह 11:30 बजे शपथ लेगी। नीतीश कुमार 10वीं बार मुख्यमंत्री पद संभालेंगे। गांधी मैदान में आयोजित समारोह में प्रधानमंत्री मोदी, जेपी नड्डा, केन्द्रीय मंत्री अमित शाह समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह से पहले राजधानी पटना में राजनीतिक हलचल अपने चरम पर है। पटना एयरपोर्ट बुधवार रात से ही वीवीआईपी नेताओं की आवाजाही का केंद्र बना हुआ है। एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री और कई वरिष्ठ नेता आज अलग-अलग 19 चार्टर्ड विमानों से पटना पहुंचने वाले हैं। इसे देखते हुए एयरपोर्ट परिसर में सुरक्षा इंतजाम अभूतपूर्व स्तर तक बढ़ा दिए गए हैं।