नवीनतम
बालाघाट के पुलिस जवानों को मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया
बालाघाट [ महामीडिया] मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज बुधवार को बालाघाट में है। इस दौरान उन्होंने पुलिस अधिकारियों को क्रम से पूर्व पदोन्नति अलंकरण समारोह में शिरकत की। सीएम ने आउट ऑफ टर्न प्रमोशन की रैंक का तमगा जवानों के कंधे पर लगाया। यहां सीएम ने 55 पुलिस जवानों को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन की रेंक दी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि मैं यहां वीरता को सम्मानित करने आया हूं।नक्सली समस्या से जूझ रहे बालाघाट जिले नक्सली उन्मूलन अभियान के इतिहास में यादगार साल रहा। हॉकफोर्स और पुलिस बल के अदम्य साहस के चलते ना केवल बालाघाट पुलिस ने नक्सलियों की कमर तोड़ी, बल्कि नक्सलियों के सूचना तंत्र को तोड़कर नक्सली एनकाउंटर में बड़े इनामी नक्सलियों को मार गिराया। साथ ही अत्याधुनिक एके-47 राइफल को बरामद करने में भी सफलता अर्जित की।